आ सजना मोरे नैनन मे, में पलक ढांप तोहे लू
ना में देखु और किसी को, और ना तोहे देखन दू
मेरी आँखों मे यार तू ही बसदा है
मेरे यार तू ही बसदा है
मेरी आँखों मे यार तू ही बसदा है
मेरे यार तू ही बसदा है
देखु जहाँ जहाँ में
देखु जहाँ जहाँ में तेरा दीदार है
मेरी आँखों मे यार तू ही बसदा है
मेरे यार तू ही बसदा है
देखु जहाँ जहाँ में तेरा दीदार है
मेरी आँखों मे यार तू ही बसदा है
मेरे यार तू ही बसदा है
मन है विभोर मन है विभोर
मन आँगन देखो है विभोर
आँगन मे उतरी चाँदनी
जैसे हो चाँद से बाँधी डोर
यु तो बिखरा है प्यार तेरा, हर एक जगह से तू झाँके
यु तो बिखरा है प्यार तेरा, हर एक जगह से तू झाँके
कभी चिड़ियो के मुख से बोले कभी फुलो से मुझको ताँके
यु तो हैं तेरे रूप काई, कही दिल ना मोरा लागे
मुझको तो मेरे यार
मुझको तो मेरे यार तू ही जच्दा है
मेरे यार तू ही जच्दा है
देखु जहाँ जहाँ में तेरा दीदार है
मेरी आँखों मे यार तू ही बसदा है
मेरे यार तू ही बसदा है
तेरे जाने के बाद सजन, यह प्यार है क्या मैने जाना
तेरे जाने के बाद सजन, यह प्यार है क्या मैने जाना
खुदा भला ही करता है, इस राज़ को मैने पहचाना
रब इतना यार करे के तू, घर जल्दी से आ जावे
तू करे ना एक पल देर हा
तू करे ना एक पल देर, मैनु लगदा है
मेरे यार मैनु लगदा है
देखु जहाँ जहाँ में तेरा दीदार है
मेरी आँखों मे यार तू ही बसदा है
मेरे यार तू ही बसदा है
मेरे यार मेरे यार मेरे यार
तू ही बसदा है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký