Mere Jeevan Sahare

कहा हो कहा
मेरे जीवन सहारे
तुम्हें दिल पुकारे
तुम्हें दिल पुकारे
बहाते हैं आँसू
जुदाई में तेरी
ये अरमान बेचारे
ये अरमान बेचारे
कहा हो कहा
मेरे जीवन सहारे
तुम्हें दिल पुकारे
तुम्हें दिल पुकारे

नज़र से गिरा के
चले जाने वाले

नज़र से गिरा के
चले जाने वाले
तड़पाने वाले
ये दिल ढूंढता
है तुम्हारे इशारे
तुम्हारे इशारे
तुम्हारे इशारे
ये दिल ढूंढता
है तुम्हारे इशारे
तुम्हारे इशारे
तुम्हारे इशारे

तड़पते हैं आँखों
में अरमान देखो

तड़पते हैं आँखों
में अरमान देखो
ये तूफान देखो
चले आओ रोता है
दिल गम के मारे
ये दिल गम के मारे
ये दिल गम के मारे
चले आओ रोता है
दिल गम के मारे
ये दिल गम के मारे
ये दिल गम के मारे
कहा हो कहा
मेरे जीवन सहारे
तुम्हें दिल पुकारे
तुम्हें दिल पुकारे
कहा हो कहा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP