कहा हो कहा
मेरे जीवन सहारे
तुम्हें दिल पुकारे
तुम्हें दिल पुकारे
बहाते हैं आँसू
जुदाई में तेरी
ये अरमान बेचारे
ये अरमान बेचारे
कहा हो कहा
मेरे जीवन सहारे
तुम्हें दिल पुकारे
तुम्हें दिल पुकारे
नज़र से गिरा के
चले जाने वाले
नज़र से गिरा के
चले जाने वाले
तड़पाने वाले
ये दिल ढूंढता
है तुम्हारे इशारे
तुम्हारे इशारे
तुम्हारे इशारे
ये दिल ढूंढता
है तुम्हारे इशारे
तुम्हारे इशारे
तुम्हारे इशारे
तड़पते हैं आँखों
में अरमान देखो
तड़पते हैं आँखों
में अरमान देखो
ये तूफान देखो
चले आओ रोता है
दिल गम के मारे
ये दिल गम के मारे
ये दिल गम के मारे
चले आओ रोता है
दिल गम के मारे
ये दिल गम के मारे
ये दिल गम के मारे
कहा हो कहा
मेरे जीवन सहारे
तुम्हें दिल पुकारे
तुम्हें दिल पुकारे
कहा हो कहा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký