Mere Jeevan Saathi

मेरे जीवन साथी, प्यार किए जा
वा वा हा हा
मेरे जीवन साथी, प्यार किए जा
जवानी दीवानी, खूबसूरत ज़िद्दी पड़ोसन (ओहो)
सत्यम शिवम सुंदरम
सत्यम शिवम सुंदरम
सत्यम शिवम सुंदरम
हा हा हा हा हा जूठा कही का
जूठा कही का
हा हरे रामा, हारे कृष्णा
धत ४२० आवारा
दिल ही तो है आशिक़ हूँ बहारों का (हाए)
तेरे मेरे सपने, तेरे घर के सामने
आमने सामने शादी के बाद
शादी के बाद ओ बाप रे
हा हा हा
हमारे तुम्हारे (क्या)
मुन्ना, गुड्डी, ठिंकू, नीली, शिन शिणती बबला बू, खेल खेल मैं
शोर शोर
भूल गये
Johny मेरा नाम, चोरी मेरा कम (अच्छा)
Johny मेरा नाम, चोरी मेरा कम
राम और श्याम, लड़की (धत बंडल बााज़)
मिलन गीत गाता चल
बे-शरम (हा हा)
प्यार का मौसम, (बे-शरम),
सत्यम शिवम सुंदरम
सत्यम शिवम सुंदरम
सत्यम शिवम सुंदरम
मेरे जीवन साथी, प्यार किए जा
जा जा
जवानी दीवानी, खूबसूरत ज़िद्दी पड़ोसन,
सत्यम शिवम सुंदरम

इश्क इश्क इश्क (naughty boy)
इश्क इश्क इश्क (bluffmaster)
ये रास्ते हैं प्यार के, चलते चलते मेरे हमसफ़र (आ)
हमसफ़र, दिल तेरा दीवाना, दीवाना मस्ताना
छलिया, अंजाना (पगला कहीं का)
छलिया अंजाना आशिक़ बेगाना लोफ़र अनाड़ी
बढ़ती का नाम दाढ़ी, चलती का नाम गाड़ी
बढ़ती का नाम दाढ़ी, चलती का नाम गाड़ी
जब प्यार किसी से होता है, ऐ सनम (ओहो)
जब याद किसी की आती है, जानेमन (सच)
बंधन, कंगन, चंदन, झूला, चंदन, कंगन, बंदन (हा हा हा)
झूला, बंदन, झूला, कंगन, झूला, चंदन (हा हा हा)
झूला, झूला, झूला, झूला (हा हा हा)
दिल दिया दर्द लिया, झनक झनक पायल बाजे
छम छमा छम, गीत गाया पत्थरों ने, सरगम
सत्यम शिवम सुंदरम
सत्यम शिवम सुंदरम
सत्यम शिवम सुंदरम
मेरे जीवन साथी प्यार किए जा (चल चल)
जवानी दीवानी, खूबसूरत ज़िद्दी पड़ोसन (ओहो)
सत्यम शिवम सुंदरम sing with me come on
ला ला ला ला ला ला ला ला (हा हा हा)
ला ला ला ला ला ला ला ला (हा हा हा)
ला ला ला ला ला ला ला ला (हा हा हा)
ला ला ला ला ला ला ला ला (हा हा हा)
ला ला ला ला ला ला ला ला (हा हा हा)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE