Mera Kissa

बांटने लगे क्यों मुझे(हो ओ ओ हो ओ ओ हो ओ ओ हो ओ ओ )

दिल की मंशा पूछती क्या है
मुझ में दुनिया ढूँढ़ती क्या है
ऐसी हु न वैसी हूँ
मैं भी साला तुम जैसी हु
फिर क्यों मुझको बाँटती है
मैं हक़ मांगु तोह डाटती है
बस इतना है मेरा किस्सा
बाँट के रख तू मेरा हिस्सा
बस इतना है मेरा किस्सा
बाँट के रख तू मेरा हिस्सा

तुमको साला पता नहीं है
लड़की होना खता नहीं है
जितना जग पे हक़ तेरा
उतना ही मेरा हक़ है
फिर भी साला जाने क्यों
तुझको मुझपे ही शक है क्यों
बस इतना है मेरा किस्सा
बाँट के रख तू मेरा हिस्सा
बस इतना है मेरा किस्सा
बाँट के रख तू मेरा हिस्सा

हम न होते तो क्या होता
तनहा बैठे घुट घुट रोता
कौन दिल की मरम्मत करता
कौन तुझसे मोहब्बत करता
सबके दिल में बसते हैं हम
फिर भी साला सस्ते हैं हम
बस इतना है मेरा किस्सा
बाँट के रख तू मेरा हिस्सा
बस इतना है मेरा किस्सा
बाँट के रख तू मेरा हिस्सा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP