Mera Dil Tu Wapas Mod De

मेरा दिल तू वापस मोड़ दे, हट मेरा पिच्छा छोड़ दे
मेरा दिल तू वापस मोड़ दे, हट मेरा पिच्छा छोड़ दे
मेरा दिल तू वापस मोड़ दे, हट मेरा पिच्छा छोड़ दे
मैंनु प्यार नहीं करना, नहीं करना, नहीं करना
नहीं करना, नहीं करना

मेरा दिल तू वापस मोड़ दे, हट मेरा पिच्छा छोड़ दे
मैंनु प्यार नहीं करना, नहीं करना नहीं करना
नहीं करना, नहीं करना

पारा पप् पारा तू रु रु रु , पारा पप् पारा तू रु रु रु

लिखे जो खत मैने तेरे नाम कभी वो दे जा सनम
लगी है दिल में जो तस्वीर तेरी वो ले जा सनम

मै तुझे भूल जाऊँ तू मुझे भूल जाना
नमुझे याद करना न मुझे याद आना
अच्छा न होगा वरना
न होगा वरना आ आ न्न न्न न्न ना
नहीं करना नहीं नहीं नहीं नहीं करना

ना सोच ना कभी की तेरे पीछे पीछे मै आने लगा
ये गया ये गया ले मै चला गया मै जाने लगा

निगाहों को चुराके यूं बाहो को छुड़ा के तू जातो रहा है
मगर घर जाके आहे यार ना भरना ना आहे भरना, आहे भरना ना

नहीं करना नहीं नहीं नहीं करना
मेरा दिल तू वापस मोड़ दे
हट मेरा पिच्छा छोड़ दे
मैंनु प्यार नहीं करना
नहीं करना करना नहीं
नहीं करना
अच्छा नहीं करना
नहीं करना नहीं करना

मै चली जाऊँगी तो नहीं आऊँगी बुलाले मुझे

मै रूठ जाऊँगी तो जाऊँगी मनाले मुझे

मै तुझको मनाऊ नहीं है ये जरूरी
मगर क्या करू मै है थोड़ी मजबूरी
तेरे साथ जिना मरना है जिना मरना हा हा हा है जिना मरना

अब तू ये कहना छोड़ दे मेरा दिल तू वापस मोड़ दे
अब तू ये कहना छोड़ दे मैंनु प्यार नहीं करना
नहीं कहना नहीं कहना
नहीं कहना नहीं कहना

नहीं कहना नहीं कहना
नहीं कहना नहीं कहना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP