Mehfil Mein Jo Aaye Tum

महफ़िल में जो आये तुम
जादू सा छा गया
लो कहते है हम साफ़ साफ़
दिल तुमपे आ गया है है
महफ़िल में जो आये तुम
जादू सा छा गया
लो कहते है हम साफ़ साफ़
दिल तुमपे आ गया

दिल का हाल कह डाला
हे तुमसे सीधा जा जा
जाने जा जो हो मर्जी
तो देदो प्यार का वादा
हे जाने जा जो हो मर्जी
तो देदो प्यार का वादा
हे महफ़िल में जो आये तुम
जादू सा छा गया
लो कहते है हम साफ़ साफ़
दिल तुमपे आ गया है है
महफ़िल में जो आये तुम
जादू सा छा गया
लो कहते है हम साफ़ साफ़
दिल तुमपे आ गया

भोले हो या हो जालिम
या हो तुम दिल के काले
जो भी हो लो कर बैठे
ये दिल तेरे हवाले
हे जो भी हो लो कर बैठे
ये दिल तेरे हवाले
हय महफ़िल में जो आये तुम
जादू सा छा गया
लो कहते है हम साफ़ साफ़
दिल तुमपे आ गया है है
महफ़िल में जो आये तुम
जादू सा छा गया
लो कहते है हम साफ़ साफ़
दिल तुमपे आ गया

हमसे दूर रह रहके न
हमसे बनो बेगाने
आखिर काम आयेंगे के
एक दिन हम मस्ताने
आरे आखिर काम आयेंगे के
एक दिन हम मस्ताने
हय महफ़िल में जो आये तुम
जादू सा छा गया
लो कहते है हम साफ़ साफ़
दिल तुमपे आ गया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP