Masakali 2.0

ऐसे wing झटक ना कमर मटक तू
लचक लचक के यूँ ना भटक
हर नज़र नज़र है तुझपे
तू ज़रा संभल संभल रहना रे
है इस क़दर किया हष्र
के नींदे सारी उड़ गई रे
हम दे तो किस तेरी फिकर
तेरे चक्कर में भुला सारा जहां रे
मसकली मसकली
तू कहाँ चली कहाँ चली
ओ मसकली मसकली
कहाँ तेरी गली तेरी गल्ली

Girls
मैं मसकली मसकली
मैं चली चली चली चली
मैं मसकली मसकली
मैं चली चली चली चली
Boys
हवा में उड़ती रहती है
दिलों से जुड़ती रहती है
तू लगदी है कोई जन्नत
जो मुझपे गिरती रहती है

ज़रा बतादे तू
कहाँ पे रहती है
ढूंढता रहता हूं मैं
गली गली गली
मसकली मसकली
तू कहाँ चली कहाँ चली
ओ मसकली मसकली
कहाँ तेरी गली तेरी गल्ली

Boys
हे हे हे लाला ला ला ला
हे हे हे लाला ला ला ला ओहो
Girls
जो इनोसेंट सी अदा
है गलती इसमें क्या बता
हूँ में एक सिंपल सी लड़की
क्यों फॉलो करता बेवजह

अहम ओहो
क्यों उसपे पागल तू
भटकता बादल तू
ना पिंजरे में आऊंगी
चली मैं तो चली
मैं मसकली मसकली
मैं चली चली चली चली

ओ मसकली मसकली
कहाँ तेरी गली तेरी गल्ली

बॉयज

बॉयज
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận