वह मंगल रात दीवानी थी
वह मुझसे मिलने वाली थी
सोला साल की कन्वारी थी
वह मंगल रात दीवानी
जन्मों से प्यासी थी
वह मंगल रात दीवानी थी
वह मंगल रात दीवानी थी
वह मुझसे मिलने वाली थी
वहां Lanlord मेरा lord मेरा lord मेरा lord मेरा
Lanlord मेरा आ गया
वह बत्ती गुल करवा गया
मंगल रात की दीवानी थी वह
नयी वाली रानी
बहुत कुछ करना भी था मुझको
ओ करवाने भी वाली थी
Full तैयारी करके बैठा था
फुर्सत से मैं ख़ुर्शी पे
साथ में cake भी लाया था
सामने वाली bakery से
पन्द्र मिंट की थी देरी
बस वह आने ही वाली थी
उससे पहले आया lanlord
घर की m seal गिरा दी
हम्म निचे lanlord फिर माका scene
कैसे चढेगी रानी floor तीन
मंगल रात की दीवानी
हम्म निचे Lanlod फिर माका scene
कैसे चढेगी रानी floor तीन
और चार इंच की high hill
करवायेगी तेरा पूरा scene
मंगल रात की दीवानी
आगे का कुछ सीन है ऐसा
ढीढ बुढ्ढा जावेना
जो ढीढ बुढ्ढा जावेना
तो रानी ऊपर आवेना
बस बुढे को भगाना है
रानी को बुलाना
इसके बाद का कार्यक्रम
तो बरसो पुराना है
फिर दबे पाऊँ मैं आ गयी
सबका पोपट मैं बना गयी
मंगल रात की दीवानी
फिर दबे पाऊँ मैं आ गयी
सबका पोपट मैं बना गयी
वह पड़ा था अन्धे कमरे में
मैं उसका luck जगा गयी
ठीक एक बजे ही हुआ कुछ ऐसा
हुयी कुछ ऐसी बात
के मैंने काटा था cake
पर वह मुझ को गयी काट
वह भी थी प्यासी कुछ दिन से
मैं भी अकेला था
पूरी कटखनी तो मैं
भी कैसेनोआ था
जब सुबह के बज गए साढ़े तीन
तब finish हुआ था मेरा scene
मंगल रात की दीवानी
हम्म जब सुबह के बज गए साढ़े तीन
तब finish हुआ था मेरा सीन
मैं पूरी रात लगा गयी
तुझको जन्नत दिखला गयी
Summer vacation [C7]चल रहा है
ऊपर से light गयी
सोचा नहीं था
लेकिन हो गया तो ये भी सही
गर्मी में माथे से टपकी पसीने
जो गर्मी लगे तो take shower वहीँ
वह मंगल रात दीवानी थी
मैं उससे मिलने वाली थी
वहां Lanlord तेरा lord तेरा lord तेरा lord तेरा
Landlod तेरा आ गया
वह बत्ती गुल करवा गया