हा मैं तुमसे मुहब्बत करती हूँ
पर शादी के नाम से डरती हूँ
रहूउनगी मैं कुँवारी उम्र सारी
I am sorry I am sorry
मैं तुमसे मुहब्बत करती हूँ
पर शादी के नाम से डरती हूँ
रहूउनगी मैं कुँवारी उम्र सारी
I am sorry I am sorry
शादी से ये प्यार का मज़ा जाता रहता है
शादी से ये प्यार का मज़ा जाता रहता है
मिलकर इंतज़ार का मज़ा जाता रहता है
वापस ले लो ये अंगूठी
लगती है ये तो झूठी
दिल लेना देना अच्च्छा
हो प्यार हमारा है सच्चा
बड़े मज़े की है ये बेक़ारारी
I am sorry I am sorry
मैं तुमसे मुहब्बत करती हूँ
पर शादी के नाम से डरती हूँ
रहूउनगी मैं कुँवारी उम्र सारी
I am sorry I am sorry
मैं तो हूँ महबूबा मैं क्यों बनू दुल्हन
अरे मैं तो हूँ महबूबा मैं क्यों बनू दुल्हन
हम में तुम में दोस्ती हम क्यों बने दुश्मन
मैं सपनों की रानी हूँ
मैं कोई दीवानी हूँ
हाय ऐसी मस्त बहारों में
क़ैद रहूं दीवारों में
मुझे है ये आज़ादी अपनी प्यारी
I am sorry I am sorry
मैं तुमसे मुहब्बत करती हूँ
पर शादी के नाम से डरती हूँ
रहूउनगी मैं कुँवारी उम्र सारी
Oh I am sorry I am sorry I am sorry
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký