में पीतल की पायलिया भी पहनू जो पाओ में
में पीतल की पायलिया
में पीतल की पायलिया भी पहनू जो पाओ में
सोने का भाव सोने का भाव गिर जाये
शीशे का भी नाग जो जादा लु नथनिया में
शीशे का भी नाग जो जादा लु नथनिया में
हिरे का भाव हिरे का भाव गिर जाये
पीतल की पायलिया भी पहनू जो पाओ में
मेरा सिंगार यही सूरत है मेरी
मेरा सिंगार यही सूरत है मेरी
सूरत भी क्या खूबसूरत है मेरी
गहनों की मुझको ज़रूरत नहीं है
गहनों की मुझको ज़रूरत नहीं है
गहनों को शायद ज़रूरत हो मेरी
में अंग अपने जिसको सजाउ
उसका नसीब खिल जाये
पीतल की पायलिया
में पीतल की पायलिया भी पहनू जो पाओ में
सोने का भाव सोने का भाव गिर जाये
में पीतल की पायलिया भी पहनू जो पाओ में
यह प्यार मेरा तुझे महंगा पड़ेगा
यह प्यार मेरा तुझे महंगा पड़ेगा
तू मोल क्या मेरे दिल का चुकाये
वह हर मेरे गले का बनेगा
वह हर मेरे गले का बनेगा
जो प्यार में जान पर खेल जाये
मेरी नज़र से गिर जाये जो दिल
शोलो में वही घिर जाये
पीतल की पायलिया
में पीतल की पायलिया भी पहनू जो पाओ में
सोने का भाव सोने का भाव गिर जाये
शीशे का भी नग जो जादा लु नथनिया में
शीशे का भी नग जो जादा लु नथनिया में
हिरे का भाव हिरे का भाव गिर जाये
पीतल की पयलिया भी पहनू जो पाओ में
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup