Main Pital Ki Payaliya

में पीतल की पायलिया भी पहनू जो पाओ में
में पीतल की पायलिया
में पीतल की पायलिया भी पहनू जो पाओ में
सोने का भाव सोने का भाव गिर जाये
शीशे का भी नाग जो जादा लु नथनिया में
शीशे का भी नाग जो जादा लु नथनिया में
हिरे का भाव हिरे का भाव गिर जाये
पीतल की पायलिया भी पहनू जो पाओ में

मेरा सिंगार यही सूरत है मेरी
मेरा सिंगार यही सूरत है मेरी
सूरत भी क्या खूबसूरत है मेरी
गहनों की मुझको ज़रूरत नहीं है
गहनों की मुझको ज़रूरत नहीं है
गहनों को शायद ज़रूरत हो मेरी
में अंग अपने जिसको सजाउ
उसका नसीब खिल जाये
पीतल की पायलिया
में पीतल की पायलिया भी पहनू जो पाओ में
सोने का भाव सोने का भाव गिर जाये
में पीतल की पायलिया भी पहनू जो पाओ में

यह प्यार मेरा तुझे महंगा पड़ेगा
यह प्यार मेरा तुझे महंगा पड़ेगा
तू मोल क्या मेरे दिल का चुकाये
वह हर मेरे गले का बनेगा
वह हर मेरे गले का बनेगा
जो प्यार में जान पर खेल जाये
मेरी नज़र से गिर जाये जो दिल
शोलो में वही घिर जाये
पीतल की पायलिया
में पीतल की पायलिया भी पहनू जो पाओ में
सोने का भाव सोने का भाव गिर जाये
शीशे का भी नग जो जादा लु नथनिया में
शीशे का भी नग जो जादा लु नथनिया में
हिरे का भाव हिरे का भाव गिर जाये
पीतल की पयलिया भी पहनू जो पाओ में
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP