Main Peeke Nahin Aaya

मैं पी के नहीं आया
मैं पी के नहीं आया

मैं पी के नहीं आया
मैं पी के नहीं आया
अरे मस्ती भारी आँखो से
दो जाम चुरा लाया
मैं पी के नहीं आया
मैं पी के नहीं आया

मस्ती मेरी आँखो मे
बोतल से नही ली है
सकी से नही माँगी
चुल्लू से नही पी है
बेहोश नही फिर भी
मई होश गावा आया
मैं पी के नहीं आया
मैं पी के नहीं आया

जीना किसे कहते है
जी कर भी नही समझा
जीना किसे कहते है
जी कर भी नही समझा
पीने का मज़ा क्या है
पी कर भी नही समझा
प्याला मेरे होतो तक
आ कर भी नही आया
मैं पी के नहीं आया
मैं पी के नहीं आया

अपने ही ख्यालो को
मयखना बनाया है
अपने ही ख्यालो को
मयखना बनाया है
टूटे हुए इक दिल से
पयमाना बनाया है
सावन की घटाओ को
आँखो में छुपा लाया
मैं पी के नहीं आया
मैं पी के नहीं आया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP