Main Nahin Hoon

हा आ मैंने तुझे प्यार किया
दिल और जॉ निसार किया
तू मेरा दिल मेरी जा
मै नहीं दु किसी को न दू
न दू मेरा सजना
मै नहीं दु किसी को न दू
न दू मेरा सजना
तू जो मुझे छोड़ गया
मेरा दिल तोड़ गया
मई छोड़ दूंगी जहा
मै नहीं दु किसी को न दू
न दू मेरा सजना
मै नहीं दु किसी को न दू
न दू मेरा सजना

आया जब से तू जिंदगी में
दुनिआ बदल दी मेरी
मुझपे तेरा साया पड़ा तो
मैं क्या से क्या हो गयी
हो आ अरे छुले कोई साया भी तेरा
मंजूर मुझको नहीं
किसमें दम है ले जाओ तुझको
जो दूर मुझसे कही
तू नहीं तो यहाँ फिर कही कुछ नहीं
मै नहीं दु किसी को न दू
न दू मेरा सजना सजना
मै नहीं दु किसी को न दू
न दू मेरा सजना

दिल है मेरा तेरा दीवाना
जीना है तेरे लिए
तू है मेरा तुझको बनाया
किस्मत ने मेरे लिए
आ आ जा मेरे होते दुनिआ में कोई
क्यों तुझको अपना कहे
कोई डेल तुझपे नजर तो
जिन्दा यहाँ न रहे
जा रहे न रहे मैं रहूँगी तेरी
मै नहीं दु किसी को न दू
न दू मेरा सजना सजना
मै नहीं दु किसी को न दू
न दू मेरा सजना

कसम मकस में है दिल
मैं करूँ क्या करूँ
किसको अपना कहु और किसे छोड़ दू
हाय कहा मै दिल हरा
मुझे मोहब्बत ने मरे
बता दे तुहि करू मै कैसे
दिल का बटवारा हाय रे दिल का बटवारा
हाय दिल का बटवारा
मै नहीं दु किसी को न दू
न दू मेरा सजना सजना
मै नहीं दु किसी को न दू
न दू मेरा सजना
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE