मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ
गर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो
तुम को बुलाऊँ, ये पलकें बिछाऊँ
क़दम तुम जहाँ-जहाँ रखो
ज़मीं को आसमाँ बनाऊँ
सितारों से सजाऊँ अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो
ए गोली मार भेजे में
के भेजा शोर करता है
ए गोली मार भेजे में
ढिचकियन
के भेजा शोर करता है
भेजे की सुनेगा तो मरेगा कल्लू
अरे तू करेगा दूसरा भरेगा कल्लू
मामा कल्लू मामा
हे मामा कल्लू मामा
गोली मार भेजे में
भेजा शोर करता है
भेजे की सुनेगा तो मरेगा कल्लू
अरे तू करेगा दूसरा भरेगा कल्लू
मामा कल्लू मामा
हे मामा कल्लू मामा
कमरिया लचके रे, बाबू ज़रा बचके रे
शोला जैसे भड़के रे, दिल मेरा धड़के रे
जले रे, जले रे, जले रे, जले रे, जले रे मोरा जिया
छूना ना, छूना ना, छूना ना, छूना ना, छूना ना मोहे पिया
आई कहाँ से ओ दिलरुबा
जादू-सा तेरा सब पे चला
अरे दीवानों को ना ऐसे जला
यूँ ना दिलों पर छुरियाँ चला
कमरिया लचके रे, बाबू ज़रा बचके रे
शोला जैसे भड़के रे, दिल मेरा धड़के रे