Main Khayal Hoo

मैं ख्याल हूँ किसी और का, मैं ख्याल हूँ किसी और का
मुझे सोचता कोई और है
सरे-आईना मेरा अक्स है, पसे-आईना कोई और है
मैं ख्यालहूँ किसी और का

मैं किसी के दस्ते-तलब में हूँ तो किसी के हर्फ़े-दुआ में हूँ
मैं किसी के दस्ते-तलब में हूँ तो किसी के हर्फ़े-दुआ में हूँ
मैं नसीब हूँ किसी और का, मैं नसीब हूँ किसी और का
मुझे माँगता कोई और है
मैं नसीब हूँ किसी और का, मुझे माँगता कोई और है
मैं ख्याल हूँ किसी और का

कभी लौट आएँ तो पूछना, नहीं देखना उन्हें गौर से
कभी लौट आएँ तो पूछना, नहीं देखना उन्हें गौर से
जिन्हें रास्ते पे खबर हुईं, जिन्हें रास्ते पे खबर हुईं
कि ये रास्ता कोई और है
जिन्हें रास्ते पे खबर हुईं कि ये रास्ता कोई और है
मैं ख्यालहूँ किसी और का

तुझे दुश्मनों की खबर न थी, मुझे दोस्तों का पता न था
तुझे दुश्मनों की खबर न थी, मुझे दोस्तों का पता न था
तेरी दास्तां कोई और थी, तेरी दास्तां कोई और थी
मेरा वाक़या कोई और है
तेरी दास्तां कोई और थी, मेरा वाक़या कोई और है
मैं ख्यालहूँ किसी और का, मुझे सोचता कोई और है
सरे-आईना मेरा अक्स है, पसे-आईना कोई और है
मैं ख्यालहूँ किसी और का
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE