Main Juari Hoon

काश, काश तुम जानते, मुझे पहचानते
मैं नही कोई दीवानी
मैं हू ताश की पाँचवी रानी

मैं जुआरी हू, मैं जुआरी हू
जो है जुआरी खेला जुआ
हारा जीता जो भी हुआ
मैं भी एक जुआरी हू
अपने तन मन हारी हू
खुद हो गयी जो शिकार, ऐसी शिकारी हू
मैं मैं मैं जुआरी हू
इक्का दुगी टिजी चौवा
पांचा चक्का सत्ता अट्टा
नहला दहला जोकर queen king
हे queen king हे queen king
जो है जुआरी खेला जुआ
हारा जीता जो भी हुआ
मैं भी एक जुआरी हू
अपने तन मन हारी हू

मैं थी ताश की रानी हो रानी
लेकिन थी अनजानी अनजानी
पान का राजा मिला
मैने उससे प्यार किया
प्यार के बदले मे उसने मुझे धोखा दिया
मैं समझी थी उसको दिल से प्यारी हू
मैं जुआरी हू
जो है जुआरी खेला जुआ
हारा जीता जो भी हुआ
मैं भी एक जुआरी हू
अपने तन मन हारी हू

ला ला ला
ला ला ला ला

सोचा तो दिल बहला हा बहला
नहले पर है दहला हा दहला
जिसने सताया मुझे उसको सताऊँगी
राजा को हराए मैं वो इक्का लेके आउंगी
ये नही समझो मैं कोई बेचारी हू
मैं जुआरी हू
जो है जुआरी खेला जुआ
हारा जीता जो भी हुआ
मैं भी एक जुआरी हू
अपने तन मन हारी हू
खुद हो गयी जो शिकार, ऐसी शिकारी हू
मैं जुआरी हू
इक्का दुगी टिजी चौवा
पांचा चक्का सत्ता अट्टा
नहला दहला जोकर queen king
हे queen king हे queen king
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP