Main Har Raat Jaagi

मैं हर रात जागी कि इस बार शायद
मोहब्बत तुम्हे इस तरफ खींच लाये
तुम्हारी कसम तुम बहुत याद आये
तुम्हारी कसम तुम बहुत याद आये
न पूछो ये दिन हमने कैसे बिताए
तुम्हारी कसम तुम बहुत याद आये

बरसने लगे अश्क़ तो क्या नींद आये
बरसने लगे अश्क़ तो क्या नींद आये
उधर कड़की बिजली इधर जान जाये
उधर कड़की बिजली इधर जान जाये
न पूछो ये दिन हमने कैसे बिताए
तुम्हारी कसम तुम बहुत याद आये

जरा एक नजर इस तरफ अब तो देखो
जरा एक नजर इस तरफ अब तो देखो
जमाना हुआ है हमे मुस्कुराये
जमाना हुआ है हमे मुस्कुराये
तुम्हारी कसम तुम बहुत याद आये
न पूछो ये दिन हमने कैसे बिताए
तुम्हारी कसम तुम बहुत याद आये
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP