Madhosh Teri Ankhen

ला ला ला तेरी आँखें
ला ला ला तेरी आँखें

मदहोश तेरी आँखें बेमिसाल तेरी आँखें
मदहोश तेरी आँखें बेमिसाल तेरी आँखें
महबूब तू क्या जाने है कमाल तेरी आँखें

मदहोश तेरी आँखें बेमिसाल तेरी आँखें
मदहोश तेरी आँखें बेमिसाल तेरी आँखें
महबूब तू क्या जाने है कमाल तेरी आँखें

ला ल ला ला ल ला हे हे हे हे

मैने देखा प्यार का सागर तेरी आँखों मे
हो मैने देखा प्यार का सागर तेरी आँखों मे
तूने क्या देखा है दिलबर मेरी आँखों मे
हो प्यार के कुछ सपने सजे
मिलने के अर्मा जागे
करने लगी है मुझसे कुछ सवाल तेरी आँखें
ला ल ला ला ल ला हे हे हे हे
मदहोश तेरी आँखें बेमिसाल तेरी आँखें

मेरे सपनो का जो घर है तेरी आँखें है
हो मेरे सपनो का जो घर है तेरी आँखें है
जीवन की सारी खुशियां बस तेरी आँखें है
हो दिल की है चाहत मेरी
बन जाऊ धड़कन तेरी
मुझसे बना रही है एक रिस्ता तेरी आँखें
ला ल ला ला ल ला हे हे हे हे
मदहोश तेरी आँखे बेमिसाल तेरी आँखें
मदहोश तेरी आँखे बेमिसाल तेरी आँखें
महबूब तू क्या जाने है कमाल तेरी आँखें
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE