मैं तोह एक ख्वाब हूँ

मैं तोह एक ख्वाब हूँ इस ख्वाब से तू प्यार ना कर
मैं तोह एक ख्वाब हूँ इस ख्वाब से तू प्यार ना कर
प्यार हो जाये तोह फिर प्यार का इजहार ना कर
मैं तोह एक ख्वाब हूँ

यह हवाये कभी चुपचाप चली जाएँगी
लौट के फिर कभी गुलशन में नहीं आएँगी
अपने हाथों में हवाओं को गिरफ्तार ना कर
अपने हाथों में हवाओं को गिरफ्तार ना कर
मैं तोह एक ख्वाब हूँ

तेरे दिल में है मोहब्बत के भड़कते शोले
अपने सीने में छुपा ले यह धडकते शोले
इस तरह प्यार को रुसवा सर ए बाजार ना कर
इस तरह प्यार को रुसवा सर ए बाजार ना कर
मैं तोह एक ख्वाब हूँ

शाख से टूट के गुन्चे भी कही खिलते है
रात और दिन भी ज़माने में कही मिलते है
भूल जा जाने दे तकदीर से तकरार ना कर
भूल जा जाने दे तकदीर से तकरार ना कर
मैं तोह एक ख्वाब हूँ इस ख्वाब से तू प्यार ना कर
मैं तोह एक ख्वाब हूँ
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE