Laut Ke Aaja Mere Meet

लौट के आ
लौट के आ
लौट के आ
आ लौट के आजा मेरे मीत
आ लौट के आजा मेरे मीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
आ लौट के आजा मेरे मीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
मेरा सूना पड़ा रे संगीत
मेरा सूना पड़ा रे संगीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
आ लौट के आजा मेरे मीत

बरसे गगन मेरे बरसे नयन
देखो तरसे है मन अब तो आजा
शीतल पवन ये लगाये अगन
हो सजन अब तो मुखड़ा दिखा जा
तूने भली रे निभायी प्रीत
तूने भली रे निभायी प्रीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
आ लौट के आजा मेरे मीत

इक पल है हँसना इक पल है रोना
कैसा है जीवन का खेला
इक पल है मिलना इक पल बिछुड़ना
दुनिया है दो दिन का मेला
ये घडी न जाए बीत
ये घडी न जाए बीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
आ लौट के आजा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP