Lailo Shabab Aayi

हो ओ ओ ओ
लैलो शबाब आई झूम झूम के
कहा से शराब लाई झूम झूम के
लहराओ जुल्फ़े सकी झूम झूम के
हसी है महफ़िल अय्या सुभान अल्लाह
हसि है मेहमा आया सुभान अल्लाह

हो ओ
लैलो शबाब आई झूम झूम के
हो ओ
कहा से शराब झूम झूम के
हो ओ
लहराओ जुल्फ़े सकी झूम झूम के
हसी है महफ़िल अय्या सुभान अल्लाह
हसि है मेहमा आया सुभान अल्लाह

दिलवालो को और क्या काम है
मतवालों की तो यही शाम है हू उ उ उ

दिलवालो को और क्या काम है उ उ

मतवालों की तो यही शाम है
पैमाना भर दे तू यहाँ पि पि

पैमाना भर दे तू यहाँ पि पि
हम कब से प्यासी प्यासी फिरते अल्लाह

हसि है मेहमा आया सुभान अल्लाह

कब के बिछड़े आज आये
तौबा कितने याद आए ये हो तुम
तुम कितने जालिम हो यहाँ हबीबी
तुम कितने जालिम हो यहाँ हबीबी
फिर भी देखो हम तुमपे मरते है अल्लाह

लैलो शबाब आई झूम झूम के
कहा से शराब झूम झूम के
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE