Kyun Gum Sum

तू तू तू तू तू तू तू तू तू तू तू तू

क्यूँ गुम सूम गुम सूम बेठे हो खामोशी लिए
क्यूँ तुम को निंदिया आए ना
क्यूँ गुम सूम गुम सूम बेठे हो खामोशी लिए
क्यूँ तुम को निंदिया आए ना
खुश्बू से घर को सज़ा दूं मैं
तारों पे बिस्तर लगा दूं मैं
खुशियो से पूछो के किस ने गम दिए
क्यूँ गुम सूम गुम सूम बेठे हो खामोशी लिए
क्यूँ तुम को निंदिया आए ना

सुरमई अँखियों में अंधेरे छुपे हैं
रात के अंदर से सबेरे उगे हैं

मम्मी disturb मत करो please
अच्छा

बाहें पसारे हुए सपने खड़े हैं
सात रंगो में तेरे सपने रंगे हैं
रंगो की बारिश बहा दूं मैं
काग़ज़ की कश्ती बना दूं मैं
लहरो से पूछो के तूफान क्यूँ दिए
हा गुम सूम गुम सूम बेठे हो खामोशी लिए
क्यूँ तुम को निंदिया आए ना

थमती हैं जाके जहाँ मेरी आरज़ू
तुझ को वहा से आगे होना है शुरू

Mumma आप तो मेरे साथ खेलते ही नही हो
नही बेटा ऐसी बात नही हे

मेरा तो बचपन तेरे यादों में खो गया
जो भी जिया है मैने तुझ में है जिया
मैने पा लिया है जब से तुझे
शिखवा नही ये रब से मुझे
क्यूँ बचपन के दिन उसने ने कम दिए
क्यूँ गुम सूम गुम सूम बेठे हो खामोशी लिए
क्यूँ तुम को निंदिया आए ना
क्यूँ गुम सूम गुम सूम बेठे हो खामोशी लिए
क्यूँ तुम को निंदिया आए ना

Okay Good Night बेटा

ला ला ला ला ला ला ला ला
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP