क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
जो नींदो में चोरी से आता रहा है
जो साँसों में छुप छुप के गाता रहा है
मेरे अनछुए जिस्म को जिस का
साया बड़े प्यार से छु के जाता रहा है
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
खयालो में जो मुस्कुराती रही है
ढँनक बन के नज़रो पे छाती रही है
मेरे दिल के संसार के आंगन में अक्सर
जो रातों को पायल बजाती रही है
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
आ आ आ आ आ आ आ आ आ
में जिसके लिए फूल चुनती रही हु
तम्मना के हार बुनती रही हु
में जिसके लिए फूल चुनती रही हु
तम्मना के हार बुनती रही हु
धड़कते हुए दिल से शहनाइयों में
सदा जिस के कदमो की सुनती रही हूँ
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
वो सुरत जो दिल में मचलती रही है
निगाहों में करवट बदलती रही है
वो सुरत जो दिल में मचलती रही है
निगाहों में करवट बदलती रही है
वो तराशा हुआ जिस्म पर क्या है जिसकी
सदा मेरे हम राह चलती रही है
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
क्या तुम वही हो
आ आ आ आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ ओ आ आ आ
                                
                                                                                Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
                                    
                                        Đăng nhập
                                        Đăng ký
                                    
                                