Kurte Ki Banhiya

कुरते की बैया को ऊपर चढ़ाई के
मस्ती में रहते है पनवा चबाई के
कुरते की बैया को ऊपर चढ़ाई के
मस्ती में रहते है पनवा चबाई के
खैनी में थोडा सा चूना मिलाई के
खैनी में थोडा सा चूना मिलाई के
भैया तुम भी देखो ज़रा ठसका लागै के
कुरते की बैया को
अरे कुरते की बैया को

हम है बनारस के बांके बिहारी
आँखों से काजल चुरा ले तुम्हारी
हम है बनारस के बांके बिहारी
आँखों से काजल चुरा ले तुम्हारी
दुनिया है नहला हम नहले पे दहला
हर बार अपना तो नंबर है पहला
आगे ससुर के नाती सुन
आगे जो निकले कोई हम से छैला
ससुरे को दे उलटा लाफ़ा जमाई के
कुरते की बैया को
हाय कुरते की बैया को
कुरते की बैया को ऊपर चढ़ाई के
मस्ती में रहते है पनवा चाबै के

लहरे मारे मेरी जवानी
गंगा घाट का पि के पानी
लहरे मारे मेरी जवानी
देखो नहीं करना नादानी
ये आग है जिसे समझे हो पानी
ये आग है जिसे समझे हो पानी
रपट गया
रपट गया दिल तुझपे ओ रानी
क्यों करती है आनाकानी
तुम जानते हो की मैं हूँ दीवानी
तुम जानते हो की मैं हूँ दीवानी
महगी पड़ेगी राजा नज़ारे लड़नी
कुरते की बैया को
कुरते की बैया को

ठुमका लगाई के ये धरती हिले दे
जिसको भी चाहे उसको नचाइ दे
अरे अरे ठुमका लगाई के ये धरती हिले दे
जिसको भी चाहे उसको नाचै दे
घुघते में चेहरा
छिपाती है गोरिया
हमको जो देखे तो
खानकाहे चुडिया
बचवा बचवा अरे
बचवा बजा धोलकी रैग जमाई के
रख दे करेजवा पे बरछी चलाई के
कुरते की बैया को
कुरते की बैया को (आ आ आ )
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE