कोना कोना
दिल का गुनगुनाये रे
बादलों से चाँद
मुस्कुराये रे
सपनों में क्यों
अब हंसी आयी रे
रातें भी हंसी
लगे हाय रे
हसरतों का जाम
फिर उठाया रे
आशिकी का जशन
मनाया रे
छलते छलते खुद ही छली गयी मैं
चलते चलते कहाँ तक चली गयी
छलते छलते खुद ही छली गयी मैं
चलते चलते कहाँ तक चली गयी
अब क़दमों को ठहराना
हर खाली को भरना है
अब क़दमों को ठहराना
हर खाली को भरना है
कोना कोना दिल का गुनगुनाये रे
बादलों से चाँद मुस्कुराये रे
???????
???????
धड़कन धड़कन
ज़रा सी बेहक रही है
चन्दन चन्दन
जैसी महक रही
धड़कन धड़कन
ज़रा सी बेहक रही है
चन्दन चन्दन
जैसी महक रही
इश्क़ को पार उतरना
जो न सोचा वह करना है
इश्क़ को पार उतरना
जो न सोचा वह करना है
कोना कोना दिल का गुनगुनाये रे
बादलों से चाँद
मुस्कुराये रे
सपनों में क्यों
अब हंसी आयी रे
रातें भी हंसी
लगे हाय रे
हसरतों का जाम
फिर उठाया रे
आशिकी का जशन
मनाया रे