Kona Kona Dil Ka

कोना कोना
दिल का गुनगुनाये रे
बादलों से चाँद
मुस्कुराये रे
सपनों में क्यों
अब हंसी आयी रे
रातें भी हंसी
लगे हाय रे
हसरतों का जाम
फिर उठाया रे
आशिकी का जशन
मनाया रे

छलते छलते खुद ही छली गयी मैं
चलते चलते कहाँ तक चली गयी
छलते छलते खुद ही छली गयी मैं
चलते चलते कहाँ तक चली गयी
अब क़दमों को ठहराना
हर खाली को भरना है
अब क़दमों को ठहराना
हर खाली को भरना है
कोना कोना दिल का गुनगुनाये रे
बादलों से चाँद मुस्कुराये रे

???????
???????

धड़कन धड़कन
ज़रा सी बेहक रही है
चन्दन चन्दन
जैसी महक रही
धड़कन धड़कन
ज़रा सी बेहक रही है
चन्दन चन्दन
जैसी महक रही
इश्क़ को पार उतरना
जो न सोचा वह करना है
इश्क़ को पार उतरना
जो न सोचा वह करना है
कोना कोना दिल का गुनगुनाये रे
बादलों से चाँद
मुस्कुराये रे
सपनों में क्यों
अब हंसी आयी रे
रातें भी हंसी
लगे हाय रे
हसरतों का जाम
फिर उठाया रे
आशिकी का जशन
मनाया रे
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE