Khuda Se Dar

खुदा से डर, खुदा से डर
खुदा से डर
दुहाई दे दुहायी ले
हाँ दिल से लड़
जो भी है तेरा है
मेहनत कर
जो भी है या
उसकी रहमत का असर
खुदा से डर, खुदा से डर
खुदा से डर डर
खुदा से डर, खुदा से डर
खुदा से डर डर
खुदा से, खुदा से, खुदा से
आ, खुदा से, खुदा से, खुदा से
खुदा से डर
अपना सर उठा के चल
क्यूंकि दबाने वालों की है
तुझपे नज़र
जलाने आरे तेरा घर
जलाने आरे तेरे पर
ज़माने से ना कर उम्मीद
ज़माने को नहीं क़दर
कमा के अपनी जेबें भर
हँसा के नज़रों में तू चढ़
माँ और बाप का तू बच्चों जैसा
ध्यान रखा कर
ना तू रेहना बेख़बर
ना तू रेहना बेख़बर
तेरी खुद की रखी है
तैयार कबर बन्दे
खुदा से डर, खुदा से डर
खुदा से डर
खुदा से डर, खुदा से डर
खुदा से डर
खुदा से, खुदा से, खुदा से
आ, दिल से दे, दिल से लड़ आ येह

समझेगा मेरी तू बातें
तो तुझे है मेरा सलाम
आया में यहाँ फ़ैलाने
मोहब्बत का पैगाम
साफ़ तू रखना अपने काम
नशे के कितने बुरे अंजाम
तू आके देख कितने हुये ख़तम
माँ की आँखें अभी भी नम्म
सोशल मीडिया पे एलान
ये हिन्दू ये मुस्लमान
खोखला करने को इंसान
बंद कमरों में
बन रहे क्यूँ प्लान
बंद कमरों में
चल रहे जाम
ये व्यूज़ के भूखे
सुबह शाम
है ख़बरों में ये महान
लिबाज़ में शैतान

समझ ले भाई
मौत की कीमत
होती है क्या
है तुझे पता

समझ ले भाई
खौफ की जिल्लत
होती है क्या
है तुझे पता
है मुझे पता

जा किसी से पूछ
ले मेरा पता
दिल्ही से दूर
है मेरा पता

गोली के गूंज से
कभी होती थी मेरी सुबह
मेरा गुनाह मेरा गुनाह
औरों को माफ़ मुझे सज़ा

करे यहाँ सब बोले तो वाह
डरेंगे जब ढलेगा चाँद
है ये कुदरत का कमाल
कर्मा देखे है नकाब

यही भरोगे जनाब
अपने कर्मो का तुम हिसाब

खुदा से डर, खुदा से डर
खुदा से डर
खुदा से डर, खुदा से डर
खुदा से डर

दुहाई दे दुहायी ले
हाँ दिल से लड़
जो भी है तेरा है
मेहनत कर

सुन मेरी बात

यु नो ह्वट आइ’म सेइंग
असीम रिआज़
येह

जो भी है
तेरा है मेहनत कर
खुदा से डर डर
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE