Kehta Hai Mera Jiya

कहता है मेरा जिया हाय बाहो मे भर ले पिया
कहता है मेरा जिया हाय बाहो मे भर ले पिया
तूने मेरे तन मन मे क्या भर दिया
प्यार का ये रोग दिया क्या कर दिया
प्यार का ये रोग दिया क्या कर दिया

तन पे ना हाथ लगा मॅन मे ना प्यास जगा
अरे तन पे ना हाथ लगा मॅन मे ना प्यास जगा
बचपन से मे हू बाल ब्रह्मचारी
चक्कर चला कही और नारी
चक्कर चला कही और नारी

मे क्या करू मुझको इतना बता दे
बेदर्दी दिलबर कोई तो डवा दे
हा मई क्या करू मुझको इतना बता दे
बेदर्दी दिलबर कोई तो डवा दे

अरे तेरे लिए Doctor को बुलाऊ
वो जो कहे वो डवा ले के अओ

बड़ा नासमझ है मेरा साथिया
प्यार का ये रोग दिया क्या कर दिया
प्यार का ये रोग दिया क्या कर दिया

अंदर तेरे पाप की गागरी
ऐसे ना भटका मुझे सुंदरी
हे हे हे अंदर तेरे पाप की गागरी
ऐसे ना भटका मुझे सुंदरी

ये रोग मेरा बड़ा खास है
इसकी डॉवा बस तेरे पास है

अरे मान मेरा कहना ओ कन्या कुँवारी
चक्कर चला कही और नारी
चक्कर चला कही और नारी

अरे कहता है मेरा जिया
हाय बाहो मे भर ले पिया
तूने मेरे तन मान मे क्या भर दिया
प्यार का ये रोग दिया क्या कर दिया

बचपन से मे हू बाल ब्रह्मचारी
चक्कर चला कही और नारी
प्यार का ये रोग दिया क्या कर दिया
अरे चक्कर चला कही और नारी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP