Kahan Hai Tu

आह आ आ आ आह आ आ आ
आह आ आ आ

कहाँ है तू कहाँ है मेरी दुनिया लुटने वाले
दुनिया लुटने वाले
बसा कर दिल में अरमान
किस लिए बर्बाद कर डाले
दुनिया लुटने वाले

तुझे अपनी कसम ऐसे में दम भर के लिए आजा
लबों पर जान आयी जिंदगी के पड़ गए लाले
दुनिया लुटने वाले
कहाँ है तू कहाँ है मेरी दुनिया लुटने वाले
दुनिया लुटने वाले

तुम्हारी याद का यह दिल सहारा लेके बैठा है
मुहोब्बत छूटने वाली ना अरमान टूटने वाले
दुनिया लुटने वाले
कहाँ है तू कहाँ है मेरी दुनिया लुटने वाले
दुनिया लुटने वाले
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE