Kabhi Dil Se Kam Mohabbat

आहा आहा आहा आहा
आहा आहा आहा ओ
आहा आहा आ आ आ आ आ आ आ

कभी दिल से कम मोहब्बत
कभी दिल से कम मोहब्बत
ना हुई ना है ना होगी
ना हुई ना है ना होगी

हमे आपसे शिकायत
हमे आपसे शिकायत
ना हुई ना है ना होगी

हमे आप मिल गए है
के जहान मिल गया है
हमे आप मिल गए है
के जहान मिल गया है

ये दिलों की है हुकूमत
यहाँ दिल है दिल की कीमत
ये दिलों की है हुकूमत
यहाँ दिल है दिल की कीमत

कभी प्यार में तिजारत
ना हुई ना है ना होगी

किसी और की ये किस्मत
ना हुई ना है ना होगी

आहा आहा आ आ आ आ आ आ आ

तुम्ही शब् के चाँद तारे
तुम्ही सुबह के नज़ारे
तुम्ही शब् के चाँद तारे
तुम्ही सुबह के नज़ारे

जहां अपने दिल ने चाहा
वहीं हमने सर झुकाया
जहां अपने दिल ने चाहा
वहीं हमने सर झुकाया

कभी इस तरह इबादत
ना हुई ना है ना होगी

इस दिल में ऐसी चाहत
ना हुई ना है ना होगी

आहा आहा म्म ह्म (आहा आहा म्म ह्म)
लला लला लला (लला लला लला)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE