Jhumka Gira Re Live

जैसे आप लोग मुझे जानते हैं के मैं
हर तरह के गाने गाती हु लोरी से ले के कैबरे तक
और बजन से ले क क्वाली तक
मेरी कोशिश अज्ज यही रहेगी
क मैं हर तरह क गाने सुनाऊ

झुमका गिरा रे
हाय झुमका गिरा रे
बरेली के बाज़ार में
झुमका गिरा रे
बरेली के बाज़ार में
झुमका गिरा
झुमका गिरा
झुमका गिरा
हाय हाय हाय
झुमका गिरा रे
बरेली के बाज़ार में
झुमका गिरा रे

सैंयाँ आये नैन झुकाये
घर में चोरी चोरी
सैंयाँ आये नैन झुकाये
घर में चोरी चोरी
बोले झुमका मैं पहना दूँ
आजा बाँकी छोरी
मैं बोली ना ना ना बाबा
ना कर जोरा-जोरी
लाख छुड़ाया सैंयाँ ने
कलैयाँ नाहीं छोड़ी
हाय कलैयाँ नाहीं छोड़ी
फिर क्या हुआ
फिर फिर झुमका गिरा रे
हम दोनों की तकरार में
झुमका गिरा रे
हम दोनों की तकरार में
झुमका गिरा रे
बरेली के बाज़ार में
झुमका गिरा रे

घर की छत पे
मैं खड़ी गली में दिलबर जानी
घर की छत पे मैं खड़ी
गली में दिलबर जानी
हँसके बोले नीचे आ
अब नीचे आ दीवानी
या अँगूठी दे अपनी या छल्ला दे निशानी
घर की छत पे खड़ी-खड़ी
मैं हुई शरम से पानी
मैं हुई शरम से पानी
फिर क्या हुआ
दइया
फिर झुमका गिरा रे
हम दोनों के इस प्यार में
झुमका गिरा रे
हम दोनों के इस प्यार में
झुमका गिरा रे
बरेली के बाज़ार में झुमका
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP