Jhuki Jaye Nazar

होने लगा है मुझ पे
जवानी का अब असर
झुकी जाए नज़र
होने लगा है मुझ पे
जवानी का अब असर
झुकी जाए नज़र
देखो छलक पड़ी
है मेरे रूप की गगर
झुकी जाए नज़र
होआ झुकि जाए नज़र
होने लगा है मुझ पे
जवानी का अब असर
झुकी जाए नज़र

इक ऐसी डगर पर आई मेरी उम्र
दमकि है मेरी दुनिया
झमकि मेरी झाझर
इक ऐसी डगर पर आई मेरी उम्र
दमकि है मेरी दुनिया
झमकि मेरी झाझर
दुल्हन की तरह
दुल्हन की तरह आज मई
बन ठन चली किधर
झुकी जाए नज़र
होआ झुकि जाए नज़र
होने लगा है मुझ पे
जवानी का अब असर
झुकी जाए नज़र

मुस्का रहा है मन
शरमा रहे नयन
पलको में झूमने
लगे प्यार के सपन
मुस्का रहा है मन
शरमा रहे नयन
पलको में झूमने
लगे प्यार के सपन
चुपकेसे मेरे
चुपकेसे मेरे दिल में
कोई कर रहा है घर
झुकी जाए नज़र
होआ झुकि जाए नज़र
होने लगा है मुझ पे
जवानी का अब असर
झुकी जाए नज़र

आ आ ल ल ला ला
अपना है अब ये
हाल लतपत हुई है चाल
मैं ऐसे डोलूं जैसे
डोले पवन मैं डाल
अपना है अब ये
हाल लतपत हुई है चाल
मैं ऐसे डोलूं जैसे
डोले पवन मैं डाल
पड़ने लगे है
पड़ने लगे है
पाँव मेरे अब इधर उधर
झुकी जाए नज़र
होआ झुकि जाए नज़र
होने लगा है मुझ पे
जवानी का अब असर
झुकी जाए नज़र
होआ झुकि जाए नज़र
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP