Jhoomo Tum Nacho

आओ बच्चो तुम्हे एक
बहुत ही अच्छी कहानी सुनाता हु क्या
झूमो तुम नाचो मैं गता हु
झूमो तुम नाचो मैं गता हु
सबको एक कहानी मैं सुनाता हु
एक तारा था बड़ा प्यारा था
हम्म हम्म हम्म
बड़ा न्यारा था
झूमो तुम नाचो मैं गता हु
सबको एक कहानी मैं सुनाता हु
एक तारा था बड़ा प्यारा था
हम्म हम्म हम्म
बड़ा न्यारा था

काली काली रातों में जब
वो चमकता था
आस्मा की परियो का भी
दिल धड़कता था
काली काली रातों में जब
वो चमकता था
आस्मा की परियो का भी
दिल धड़कता था
सितारे नज़ारे सब
उससे जलते थे
मैं बताता हूँ क्या
एक तारा था बड़ा प्यारा था
हम्म हम्म हम्म
बड़ा न्यारा था

मैंने उससे पूछा
तुम क्या काम करते हो
मैंने उससे पूछा
तुम क्या काम करते हो
जगमग जगमग टिम टिम
सुबह शाम करते हो
मैंने उससे पूछा
तुम क्या काम करते हो
जगमग जगमग टिम टिम
सुबह शाम करते हो
तो डोला वो बोला
तुमको मीठे सपने
मैं दिखाता हूँ क्या
एक तारा था बड़ा प्यारा था
ल ल ल ला ला ला
बड़ा न्यारा था

फिर क्या हुआ बोलो न
आगे क्या हुआ बोलो न

रोता सबको छोड़ गया
वो सबसे रूठ के
जाने कहा गिर गया
अम्बर से टूट के
रोता सबको छोड़ गया
वो सबसे रूठ के
जाने कहा गिर गया
अम्बर से टूट के
न जाना दीवना उसकी
याद में आंसू
मैं बहता हु
एक तारा था बड़ा प्यारा था

एक तारा था बड़ा प्यारा था
एक तारा था बड़ा प्यारा था
एक तारा था बड़ा प्यारा था
एक तारा था बड़ा प्यारा था
Log in or signup to leave a comment