आओ बच्चो तुम्हे एक
बहुत ही अच्छी कहानी सुनाता हु क्या
झूमो तुम नाचो मैं गता हु
झूमो तुम नाचो मैं गता हु
सबको एक कहानी मैं सुनाता हु
एक तारा था बड़ा प्यारा था
हम्म हम्म हम्म
बड़ा न्यारा था
झूमो तुम नाचो मैं गता हु
सबको एक कहानी मैं सुनाता हु
एक तारा था बड़ा प्यारा था
हम्म हम्म हम्म
बड़ा न्यारा था
काली काली रातों में जब
वो चमकता था
आस्मा की परियो का भी
दिल धड़कता था
काली काली रातों में जब
वो चमकता था
आस्मा की परियो का भी
दिल धड़कता था
सितारे नज़ारे सब
उससे जलते थे
मैं बताता हूँ क्या
एक तारा था बड़ा प्यारा था
हम्म हम्म हम्म
बड़ा न्यारा था
मैंने उससे पूछा
तुम क्या काम करते हो
मैंने उससे पूछा
तुम क्या काम करते हो
जगमग जगमग टिम टिम
सुबह शाम करते हो
मैंने उससे पूछा
तुम क्या काम करते हो
जगमग जगमग टिम टिम
सुबह शाम करते हो
तो डोला वो बोला
तुमको मीठे सपने
मैं दिखाता हूँ क्या
एक तारा था बड़ा प्यारा था
ल ल ल ला ला ला
बड़ा न्यारा था
फिर क्या हुआ बोलो न
आगे क्या हुआ बोलो न
रोता सबको छोड़ गया
वो सबसे रूठ के
जाने कहा गिर गया
अम्बर से टूट के
रोता सबको छोड़ गया
वो सबसे रूठ के
जाने कहा गिर गया
अम्बर से टूट के
न जाना दीवना उसकी
याद में आंसू
मैं बहता हु
एक तारा था बड़ा प्यारा था
एक तारा था बड़ा प्यारा था
एक तारा था बड़ा प्यारा था
एक तारा था बड़ा प्यारा था
एक तारा था बड़ा प्यारा था
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký