Jeevan Kya Hai

जीवन क्या है जीवन क्या हैं
बोलो बोलो जीवन क्या हैं
पूछो पूछो जीवन क्या हैं
जीवन क्या है जीवन क्या हैं
बोलो बोलो जीवन क्या हैं
पूछो पूछो जीवन क्या हैं
जीवन एक पहेली जीवन एक पहेली
जीवन एक पहेली जीवन एक पहेली
ओ जीवन क्या है जीवन क्या हैं
बोलो बोलो जीवन क्या हैं
पूछो पूछो जीवन क्या हैं

कुकड़ा देख सभी ललचाये
नाचे देदे करमोटाल
आंच लगे तोह गाल फुलाए
ऐसे पिचके पिछेके गाये
तो समाज ने आई ए
तो मुश्किल हैं भाई
मैं बताऊ बताना यार
आंच लगे तोह गाल फुलाए
यह इसकी मजबूरी
सबका जी ललचाता हैं जब
भूख में दिखती है
पूरी साबास
जीवन क्या हैं जीवन क्या हैं
बोलो बोलो जीवन क्या हैं
पूछो पूछो जीवन क्या हैं

कान पकड़ के उसे पढ़ो
अगर न आये तो मैं चीड जाउ
सारे नज़ारे साफ़ दिखाऊ
खूब सुरक्षा मैं करवाऊँ
उत्तर दी जीए बाबा
आ दर्पण नहीं
तो मास्टरजी छटा
पापा को तो कुछ भी नहीं आता
मैं बताऊँ चस्मा
ओ जीवन क्या है जीवन क्या हैं
बोलो बोलो जीवन क्या हैं
पूछो पूछो जीवन क्या हैं

इक चीज़ ऐसी दुनिया में
सब को सबकुछ देती हैं
ईश्वर जैसा रूप हैं उसका
किसी से कुछ नहीं लेती हैं
बोलो समाज में आई
ये तोह बहुत ही मुश्किल हैं दीदी
इसका उत्तर मैं देती हूँ
ईश्वर जैसा रूप हैं उसका
हम सब बच्चो की वह जान
उसको हम सब कहते हैं माँ
उसको हम सब कहते हैं माँ
माँ ओ माँ माँ ओ माँ
जीवन क्या हैं जीवन क्या हैं
बोलो बोलो जीवन क्या हैं
पूछो पूछो जीवन क्या हैं

आओ मेरी आँख के तारे
आओ मेरी आँख के तारे
आओ करे रंगरेली
मेरे बच्चो अब
पूछो मेरी इक पहेली
अच्छा बताओ कौनसा फल हैं
सब से मिट्ठा
और कौनसा फल हैं
सब से कडवा हम्म
अच्छा मैं बताती हूँ
सब्र का फल हैं सब से मीठा
युद्ध का फल हैं कड़वा
अच्छा ये बताओ कौन हैं
जग में सब से अच्छे
और कौन है जग में
अब से सच्चे
ये तो बहुत इसजी हैं
बच्चे बचे हां
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ल
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE