Jeevan Ke Din

जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले
ल ला ला ला ला ला ल ला ला ला ला ला

जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ सोचें जो हम मतवाले
जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ सोचें जो हम मतवाले

ये ज़िन्दगी दर्द भी है ये ज़िन्दगी है दवा भी
दिल तोड़ना ही न जाने जाने ये दिल जोड़ना भी
इस ज़िन्दगी का शुक्रिया सदके मैं ऊपरवाले
जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ सोचें जो हम मतवाले

कितनी मुबारक है ये शाम अपनो से अपने मिले है
भीगी सी पल्को पे जैसे चाँद ओर सितारे खिले है
ए दिल इसी ममता की चाव मे अपनी मंज़िल पाले
जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ सोचें जो हम मतवाले
जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले(ल ला ला ला)
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ सोचें जो हम मतवाले (ल ला ला ला)
जीवन के दिन छोटे सही हम भी बड़े दिल वाले(ल ला ला ला)
कल की हमें फ़ुर्सत कहाँ सोचें जो हम मतवाले (ल ला ला ला)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE