Janam Janam

जनम जनम जनम साथ चलना यूँही
क़सम तुम्हें क़सम आके मिलना यहीं
एक जाँ है भले दो बदन हो जुदा
मेरी होके हमेशा ही रहना
कभी ना कहना अलविदा
मेरी सुबहा हो तुम्हीं और तुम्हीं शाम हो
तुम दर्द हो तुम ही आराम हो
मेरी दुआओं से आती है बस ये सदा
मेरी होके हमेशा ही रहना
कभी ना कहना अलविदा आ आ हा हा हा
आ आ ओ ओ ओ हम्म हम्म हम्म
मेरी होके हमेशा ही रहना
कभी ना कहना अलविदा आ आ आ आ

तेरी बाहों में है मेरे दोनों जहाँ
तू रहे जिधर मेरी जन्नत वहीं
जल रही अगन है जो ये दो तरफ़ा
ना बुझे कभी मेरी मन्नत यही
तू मेरी आरज़ू मैं तेरी आशिक़ी
तू मेरी शायरी मैं तेरी मौशिकी

तलप तलप तलप बस तेरी है मुझे
नसो में तू नशा बन के घुमा यहीं
मेरी मोहब्बत का करना तू हक़ ये अदा
मेरी होके हमेशा ही रहना
कभी ना कहना अलविदा
मेरी सुबहा हो तुम्हीं और तुम्हीं शाम हो
तुम दर्द हो तुम ही आराम हो
मेरी दुआओं से आती है बस ये सदा
मेरी होके हमेशा ही रहना
कभी ना कहना अलविदा आ आ
अलविदा आ आ आ हा हा
ओ ओ ओ उ उ उ
ला ला ये यी ये हे हे
ओ हो हू हू हू हू ना ना ना ओ हो हो उ
ना ना ना ना ओ हो हो उ
ना ना ना ना ना ना ना ना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP