Jagmug

जगमग जगमग रात में
हम चोरी कर दिखलाएँगे
जगमग जगमग रात में
हम चोरी कर दिखलाएँगे
दिल की चोरी होगी यारो
अरे दिल की चोरी होगी यारो
देखते सब रह जाएँगे
जाग वालो के शोर में
घुपचुप कुछ कह जाएँगे
जाग वालो के शोर में
घुपचुप कुछ कह जाएँगे
जाग सारा हेरान होगा
हा जाग सारा हेरान होगा
दिल वेल मिल जाएँगे

ओ जेया रे जेया दीवाना जेया
है कहना तो बड़ा आसान
निभाना है मगर मुस्किल
संभाल नादान
ओ जेया रे जेया दीवाना जेया
है कहना तो बड़ा आसान
संभाल नादान
है दुनिया तू देखती रहना
दिल वालो की जादूगरी
मौका मिलते पालक झपकते
हो जाएगी वो चोरी
हार मोहब्बत का हम देंगे
अरे हार मोहब्बत का पहना देंगे
दिल के बदले छ्होरी
जगमग जगमग रात में
हम चोरी कर दिखलाएँगे

हया सी आ गयी ज़रा ह्यूम
खुदा ने डी है क्या अदा तुम्हे
चुरा के ले गये दिलो जिगर
जहाँ की थी मगर यहा नज़र
तोहफा इतना प्यारा पाया
झूमेंगे हम नाचेंगे
आँखों से चूमेंगे
सबकी नज़रो से च्छुपाएँगे
होतो पे जो बात च्छूपी
होतो पे जो बात च्छूपी
खुल के हम कह जाएँगे
जगमग जगमग रात में
चोरी की क्या बात है
जगमग जगमग रात में
चोरी की क्या बात है
अपना दिल भी है दीवाना
अपना दिल भी है दीवाना
दिल वालो के साथ है.
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP