जगमग जगमग रात में
हम चोरी कर दिखलाएँगे
जगमग जगमग रात में
हम चोरी कर दिखलाएँगे
दिल की चोरी होगी यारो
अरे दिल की चोरी होगी यारो
देखते सब रह जाएँगे
जाग वालो के शोर में
घुपचुप कुछ कह जाएँगे
जाग वालो के शोर में
घुपचुप कुछ कह जाएँगे
जाग सारा हेरान होगा
हा जाग सारा हेरान होगा
दिल वेल मिल जाएँगे
ओ जेया रे जेया दीवाना जेया
है कहना तो बड़ा आसान
निभाना है मगर मुस्किल
संभाल नादान
ओ जेया रे जेया दीवाना जेया
है कहना तो बड़ा आसान
संभाल नादान
है दुनिया तू देखती रहना
दिल वालो की जादूगरी
मौका मिलते पालक झपकते
हो जाएगी वो चोरी
हार मोहब्बत का हम देंगे
अरे हार मोहब्बत का पहना देंगे
दिल के बदले छ्होरी
जगमग जगमग रात में
हम चोरी कर दिखलाएँगे
हया सी आ गयी ज़रा ह्यूम
खुदा ने डी है क्या अदा तुम्हे
चुरा के ले गये दिलो जिगर
जहाँ की थी मगर यहा नज़र
तोहफा इतना प्यारा पाया
झूमेंगे हम नाचेंगे
आँखों से चूमेंगे
सबकी नज़रो से च्छुपाएँगे
होतो पे जो बात च्छूपी
होतो पे जो बात च्छूपी
खुल के हम कह जाएँगे
जगमग जगमग रात में
चोरी की क्या बात है
जगमग जगमग रात में
चोरी की क्या बात है
अपना दिल भी है दीवाना
अपना दिल भी है दीवाना
दिल वालो के साथ है.