Jab Se Door Lage

साँस टूटे आस ना छूटे
आने के साजन की
मेरा रब ही जाने यारो
हालत मेरे मन की

जबसे दूर लगे हो रहने
देखो अश्क लगे है बहने
क्या क्या दर्द पड़े है सेहने
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया
जबसे दूर लगे हो रहने
देखो अश्क लगे है बहने
क्या क्या दर्द पड़े है सहने
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया

दिल जो टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी
दिल जो टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी
हम ना होंगे तो हमे याद करोगे तुम भी
कुछ भी कहे रे कोई कुछ भी कहे
तेरे बिना हम कैसे रहे
कुछ भी कहे रे कोई कुछ भी कहे
तेरे बिना हम कैसे रहे
तूही बता रे अब तूही बता दर्दे जुदाई कैसे सहे
आके तो देख तेरी जुदाई ने
आके तो देख तेरी जुदाई ने क्या हाल कर दिया
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया

जो ख़ता मैंने नही की उसपे पछताना पड़ा
जो ख़ता मैंने नही की उसपे पछताना पड़ा
बेवफ़ाई तूने की और मुज़को शरमाना पड़ा
डसने लगी बैरी डसने लगी
हाय तनहाई बैरी डसने लगी
हो डसने लगी बैरी डसने लगी
हाय तनहाई बैरी डसने लगी
हँसने लगी बैरी हँसने लगी
दुनिया निगोडी बैरी हँसने लगी
दिल को जब ठुकराना ही था
दिल को जब ठुकराना ही था
क्यों दिल मेरा लिया
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया

ऐसा लगता है के वो भूल गया है हमको
ऐसा लगता है के वो भूल गया है हमको
अब कभी खिड़की का
परदा नही बदला जाता
तारे गिन गिन के कटे सारे नैन
तेरे दरस को तरस गये नैन
हा तारे गिन गिन के कटे सारे नैन
तेरे दरस को तरस गये नैन
दिल कही अब लगता ही नही
तू जो आ जाए तो आएगा चैन
अपने ही ज़ख़्मो को खुद अपने
अपने ही ज़ख़्मो को खुद अपने
हाथो से है सिया
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया
जबसे दूर लगे हो रहने
देखो अश्क लगे है बहने
क्या क्या दर्द पड़े है सहने
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया (साथिया)
ओ मेरे साथिया तूने ये क्या किया (साथिया)
हाँ तूने ये क्या किया (सा)
हो तूने ये क्या किया (साथिया)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE