Jaane Kyon

जाने क्यूँ ख्वाबों का मौसम है और मैं हूँ
मौसम है और मैं हूँ
जाने क्यूँ यादों की शबनम है और मैं हूँ
शबनम है और मैं हूँ
यादें लाई खुशियाँ भी आँसू भी
जाने एक ऐसा संगम है और मैं हूँ
संगम है और मैं हूँ

बरसे जो रंग इतने सारे रंगीन हुए सब नज़ारे
बरसे जो रंग इतने सारे रंगीन हुए सब नज़ारे
लेकिन मेरा दिल कहीं भी लगता नही बिन तुम्हारे
तुमको बस तुमको दिल ढूंदे दिल माँगे
जाने क्यूँ हेर लम्हा ये सितम है और मैं हूँ
ये सितम है और मैं हूँ
जाने क्यूँ ख्वाबों का मौसम है और मैं हूँ
मौसम है और मैं हूँ

ये वादी अब सो गयी है कोहरे में ही खो गयी है
ये वादी अब सो गयी है कोहरे में ही खो गयी है
सारी फ़िज़ा सांस रोके गुमसुम सी हो गयी है
सारी दुनिया में अब कोई नही जैसे
जाने क्यूँ बस मेरा हमदम है और मैं हूँ
हमदम है और मै हू
जाने क्यूँ यादों की शबनम है और मैं हूँ
शबनम है और मैं हूँ
यादे लाई है खुशिया भी आँसू भी
जाने क्यूँ एक ऐसा संगम है और मैं हूँ
संगम है और मैं हूँ
ला ला ल ल ला ला ला
हम्म हम्म हम्म और मैं हूँ
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE