Jaane Jaan Dhoondata

जान ए जां ढूँढता फिर रहा
हूँ तुम्हे रातदिन
मैं यहाँ से वहाँ
जान ए जां ढूँढता फिर रहा(आ आ)
हूँ तुम्हे रातदिन(आ आ)
मैं यहाँ से वहाँ (आ आ)
मुझको आवाज दो(आ आ)
छुप गए हो सनम(आ आ)
तुम कहाँ मैं यहाँ
तुम कहाँ मैं यहाँ
जान ए जां ढूँढता फिर रहा
हूँ तुम्हे रातदिन
मैं यहाँ से वहाँ

ओ मेरे हमसफ़र
प्यार की राह पर
साथ चले हम मगर क्या खबर
ओ मेरे हमसफ़र आ
प्यार की राह पर आ
साथ चले आ हम मगर आ क्या खबर आ
रास्ते में कहीं
रह गए हमनशीं
तुम कहाँ मैं यहाँ
तुम कहाँ मैं यहाँ
जाने जां ढूंढती फिर रही(हम्म हम्म)
हूँ तुम्हें रात दिन(हे हे)
मैं यहाँ से वहाँ
मुझको आवाज़ दो(हे हे)
छुप गए हो सनम
तुम कहाँ मैं यहाँ
तुम कहाँ मैं यहाँ

दिल मचलने लगा
यूँ ही ढलने लगा
रंग भरा प्यार का ये समा
दिल मचलने लगा हे
यूँ ही ढलने लगा हे
रंग भरा हे प्यार का हे ये समा
हाथ ऐसे में बस
छोड़कर चल दिए
तुम कहाँ मैं यहाँ
तुम कहाँ मैं यहाँ
जान ए जां ढूँढता फिर रहा(आ आ)
हूँ तुम्हे रातदिन(आ आ)
मैं यहाँ से वहाँ(आ आ)

पास हो तुम खड़े
मेरे दिल में छुपे
और मुझे कुछ पता ना चला
पास हो तुम खड़े(आ आ)
मेरे दिल में छुपे (आ आ)
और मुझे आ कुछ पता आ ना चला(आ आ)
दिल में देखा नहीं
देखा सारा जहां
तुम कहाँ मैं यहाँ
तुम कहाँ मैं यहाँ
जान ए जां ढूँढता फिर रहा(आ आ)
हूँ तुम्हे रातदिन(आ आ)
मैं यहाँ से वहाँ(आ आ)
मुझको आवाज दो
छुप गए हो सनम
तुम कहाँ मैं यहाँ
तुम कहाँ मैं यहाँ
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE