Jaan Ki Kasam

जान की कसम सच कहते है हम
ख़ुशी हो या घम बाँट लेंगे हम आधा आधा
अरे जान की कसम सच कहते है हम
ख़ुशी हो या घम बाँट लेंगे हम आधा आधा
यह वादा हाँ वादा यह वादा रहा

जान की कसम सच कहते है हम
ख़ुशी हो या घूम बाँट लेंगे हम आधा आधा

थोड़ा तुम चलना थोडा मैं चलूँगी
मंज़िल पास आजायेगी हो
थोड़ा तुम हंसना थोड़ा मैं हंसूंगी
जब भी उदासी छायेगी
यह वादा हाँ वादा यह वादा रहा
जान की कसम सच कहते है हम
बहुत हो या कम बाँट लेंगे हम आधा आधा

कुछ तुम जलना कुछ मैं जलूँगा
दिल मैं आग जब लगेगी होऊ
दोनों में कोई प्यासा रहा तो दोनों
की प्यास न बुझेगी
यह वादा हाँ वादा यह वादा रहा
जान की कसम सच कहते है हम
जो भी हो सितम

बाँट लेंगे हम आधा आधा
हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ ओ
ला ला ला ला ला ला ला
ह्ह्ह्हम्मम्मम्मम्मम हो हो

किया है जो वादा सब कुछ आधा कहीं
प्यार न आधा रह जाए
हो ओ ओ ऐसा नहीं होगा ऐसा होना हो तो
टूट के यह वादा रह जाए
यह वादा हाँ वादा यह वादा रहा
जान की कसम सच कहते है हम
सब कुछ बलम बाँट लेंगे हम आधा आधा

जान की कसम सच कहते है हम ख़ुशी (जान की कसम सच कहते है हम ख़ुशी)
हो या घम बांटलेंगे हम आधा आधा (हो या घम बांटलेंगे हम आधा आधा)

बांटलेंगे हम आधा आधा
ह बांटलेंगे हम आधा आधा
बांटलेंगे हम आधा आधा
बांटलेंगे हम आधा आधा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP