Itne Qareeb Aake Bhi Kya Jane

इतने करीब आके भी
क्या जाने किस लिए
इतने करीब आके भी
क्या जाने किस लिए
कुछ अजनबी से आप है
कुछ अजनबी से हम
कुछ अजनबी से आप है

वो एक बात जो थी
फ़क़त आप के लिए
वो एक बात जो थी
फ़क़त आप के लिए
वो एक बात कह न सके आप ही से हम
वो एक बात कह न सके आप ही से हम
कुछ अजनबी से आप है

ऐसी तो कोई क़ैद नहीं दिल की बात पर
ऐसी तो कोई क़ैद नहीं दिल की बात पर
आपस की बात है तो डरे क्यों किसी से हम
कुछ अजनबी से आप है

तुम दूर हो तो मौत भी
आये न हम को रास
तुम दूर हो तो मौत भी
आये न हम को रास
तुम पास हो तो जान भी दे दे ख़ुशी से हम
कुछ अजनबी से आप है

मौत एक वहम और हक़ीक़त है ज़िन्दगी
इक दूसरे को माँगेगे इस ज़िन्दगी से हम

इक दूसरे को माँगेगे इस ज़िन्दगी से हम (इक दूसरे को माँगेगे इस ज़िन्दगी से हम)
इक दूसरे को माँगेगे (इक दूसरे को माँगेगे)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP