Ishq Hua

हलचल हुई ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ तेरी ओर हुआ
हलचल हुई हलचल हुई
ज़रा शोर हुआ ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ दिल चोर हुआ
तेरी ओर हुआ तेरी ओर हुआ
ऐसी चले जब हवा इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा इश्क़ हुआ ही हुआ
हलचल हुई ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ तेरी ओर हुआ
हलचल हुई हलचल हुई
ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ दिल चोर हुआ
तेरी ओर हुआ तेरी ओर हुआ
ऐसी चले जब हवा इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा इश्क़ हुआ ही हुआ
इश्क़ हुआ हाए
इश्क़ हुआ हाए

पलकों से होठों तक जो राह निकलती है
गुज़रे ना वहाँ से ये तेरी गलती है
हो पलकों से होठों तक जो राह निकलती है
हो रहते हैं अब हम वहाँ
इश्क़ हुआ ही हुआ
हो ऐसी चले जब हवा इश्क़ हुआ ही हुआ
हलचल हुई
ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ
तेरी ओर हुआ

ल ल ल ला
इश्क़ हुआ
कदमों को संभाले नज़रोंका क्या करें
नज़रों को संभाले तो दिल का क्या करें
हो कदमों को संभाले नज़रोंका क्या करें
क्या दिल को संभाले जुबां
इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा इश्क़ हुआ ही हुआ
हलचल हुई ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ तेरी ओर हुआ
हलचल हुई हलचल हुई
ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ दिल चोर हुआ
हं तेरी ओर हुआ तेरी ओर हुआ (इश्क़ हुआ हां)
इश्क़ हुआ हां
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP