Is Tarah Toda Mera Dil

इस तरह तोडा मेरा दिल
क्या मेरा दिल दिल न था
इस तरह तोडा मेरा दिल
क्या मेरा दिल दिल न था
ये तो कह जाते तुम्हारे
प्यार के काबिल न था
इस तरह तोडा मेरा दिल
क्या मेरा दिल दिल न था

आपको अपना समझ कर
अपनी किस्मत सौप दी
आपको अपना समझ कर
अपनी किस्मत सौप दी
अपने अरमा दे दिए
अपनी मोहब्बत सौप दी
अपनी मोहब्बत सौप दी
किसलिए वो ख्वाब देखे
जिनसे कुछ हासिल न था
इस तरह तोडा मेरा दिल
क्या मेरा दिल दिल न था
ये तो कह जाते तुम्हारे
प्यार के काबिल न था
इस तरह तोडा मेरा दिल
क्या मेरा दिल दिल न था

जाते जाते कुछ गिला
कोई शिकायत न हुई
जाते जाते कुछ गिला
कोई शिकायत न हुई
हम भी राहो में पड़े थे
पर इनायत न हुई
पर इनायत न हुई
एक ठोकर ही लगते
ये तो कुछ मुश्किल न था
इस तरह तोडा मेरा दिल
क्या मेरा दिल दिल न था
ये तो कह जाते तुम्हारे
प्यार के काबिल न था
इस तरह तोडा मेरा दिल
क्या मेरा दिल दिल न था
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE