Husn Parcham

हम्म हाथ में रात ये बाकी है
बात नापाक वफ़ा की है
संदली सी पुरवाई साथ है
ओ तू है नाकाम मोहब्बत में
मैं जलूं प्यार की शिद्दत में
धुंदली सी रुसवाई साथ है
काम तू आजा मेरे
सोच ना यार सवेरे
छोड़ दूंगी मैं घर पे
करता है क्यूँ गम
हुस्न परचम हुस्न परचम
लहराया यार दमा दम दम
हुस्न परचम हुस्न परचम
लहराया यार दमा दम दम
हुस्न परचम हुस्न परचम
लहराया यार दिखा दम ख़म
हुस्न परचम हम्म
हे हे हे हे
बैंग लाइक अ ड्रम वर्क माय बॉडी
आज रात आय ऍम इंचार्ज सो डांस टू माय बीट
धिन ताक धिन डू ईट स्लोली
ज जा जै से गोली
वन नाईट ओनली
कॉज आय ऍम फीलिंग हॉट टक्विला नो चेस आहा
ओह ऑन योर लिप्स लाइक माय तेवर
आज रात को लगेगा
गिव्ह मी दॅट अहा एम आय कॉल यू लेटर
हे दिल फ़ेंक इरादों में
अब देर स्वादों में
कभी मीठी जुबां भी खारी होती है रे
तू मेरी ज़रुरत है ये मेरी मोहब्बत है
जो तेरे लिए ही ज़ारी होती है रे
लूट के यार खज़ाना
लौट के घर आजा ना
आशिकों में हूँ आशिक को सितारा तुम
हुस्न परचम हुस्न परचम
लहराया यार दमा दम दम
हुस्न परचम हुस्न परचम
लहराया यार दमा दम दम
हुस्न परचम हुस्न परचम
लहराया यार दिखा दम ख़म
हुस्न परचम
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP