Hum Tumse Shadi

ए छोकरि तमाशे की टोकरी
हम तुमसे हम तुमसे
हम तुमसे
अरे लेकिन क्या
हम तुमसे शादी बानाना माँगता
क्या
हम तुमसे शादी बंनाने माँगता
शादी बंनाने माँगता
शादी बंनाने माँगता
हे honeymoon [C7]Bombay मनाना माँगता
हम तुमसे शादी बानाना माँगता

जा रे दिवाने जा रे
मैं गोरी अलबेली
हो मैं गोरी अलबेली तू Jocker नौटंकी का
मैं गोरी अलबेली तू Jocker नौटंकी का
पहले तुझको आइना दिखाना माँगता

हे हे हे हम तुमसे शादी बानाना माँगता
अरे हम तुमसे शादी बानाना माँगता

Juhu chopati का हम daily सैर करा के
जवां दिलो का lovely beautiful scene दिखा के
जवां दिलो का lovely beautiful scene दिखा के
Taj में
Tajमें तुमको dinner
हे Taj में तुमको dinner खिलाना मांगता
हे हे हे हम तुमसे शादी बानाना माँगता

ना ना ना

हम तुमसे शादी बानाना माँगता

अरे छोड़ दे मेरा पल्ला
छोड़ दे मेरा पल्ला वरना कर दूंगी हल्ला
जा किसी को दे दे तू ये सोने का छल्ला
जा किसी को दे दे तू ये सोने का छल्ला
क्यों अपना जनाजा उठाना माँगता

हे हे हे हम तुमसे शादी बानाना माँगता
हम तुमसे शादी बानाना माँगता

प्यार की इस बस्ती में
प्यार की इस बस्ती में क्या सोच के तू आ टपका
शम्मा पर जलने की पहले कर हिम्मत पैदा
शम्मा पर जलने की पहले कर हिम्मत पैदा
क्यों दौलत से दिल को रिझाना मांगता

हे हे हे हम तुमसे शादी बानाना माँगता
हम तुमसे शादी बानाना माँगता

अरे जा रे दिवाने जा रे
मैं गोरी अलबेली तू Jocker नौटंकी का
पहले तुझको आइना दिखाना माँगता

अरे हम तुमसे
परे हट
हम तुमसे
जा ना
हम तुमसे शादी बानाना माँगता
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE