Hum Ho Gaye Aap Ke

ऐ हाँ आ ना ना हूँ हूँ हे हे हा हा

क्यूँ बेखुदी सी छाई है
क्यूँ आग सी लगाई है आपने
क्यूँ बेखुदी सी छाई है
क्यूँ आग सी लगाई है आपने
ओ हम हो गए आपके
हो हो हम हो गए आपके

हो मेरा होश भी उड़ाया है
मेरी नींद भी चुराई है आपने
मेरा होश भी उड़ाया है
मेरी नींद भी चुराई है आपने
हो हम हो गए आपके
हो हो हम हो गए आपके

पहले ऐसे कभी दिल धड़कता न था
बेवजह इस तरह से ये तड़पता न था

दर्द ऐसा कभी भी मुझको होता न था
हर घड़ी यूँ मेरा चैन खोता न था
आ हाँ हा हा हा हा

मेरी जान पे बन आई है
हालत ये क्या बनाई है आपने
हो हम हो गए आपके
हो हम हो गए आपके

हे हे हे हे हा हा हा हा
हे हे हे हे हा हा हा हा

चोरी चोरी मचलने से क‌या फ़ायदा
राज़-ए-दिल खोल देने का अपना मज़ा

मुझको है मेरी इन धड़कनों की कसम
आपको भी है मुझसे मुहब्बत सनम
हे हे हे हे हा हा हा हा

इसमें नहीं बुराई है
ये बात क्यूँ छुपाई है आपने
हा हम हो गए आपके
हो हम हो गए आपके

क्यूँ बेखुदी सी छाई है
क्यूँ आग सी लगाई है आपने

मेरा होश भी उड़ाया है
मेरी नींद भी चुराई है आपने

हो हम हो गए आपके
हाय हम हो गए आपके
ह हम हो गए आपके
ह्म हम हो गए आपके
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE