Hum Dil Ke

आ आ आ आ आ

हम दिल के पन्ने पे
तेरा नाम लिखते हैं
चाहत के अफसाने
सुबहो शम लिखते हैं

लम्हा लम्हा करते
रेह्ते तेरा इंतज़ार
तुझको मिलके हमने
जाना क्या होता हैं प्यार

हमने जाना क्या होता हैं प्यार

हम दिल के पन्ने पे
तेरा नाम लिखते हैं

सीने में धड़कन
धड़कन में चाहत
चाहत यह कहती हैं
हो ओ एह्सास बनके तेरी मोहब्बत
साँसों में रहती हैं
साँसों की हर लय पर
तेरी ही सरगम हैं
साँसों की हर लय पर
तेरी ही सरगम हैं
पलकों में नींदों में
ख़्वाबों में यादों में
हमने तोह तुम्हे ही बसाया हैं
हम दिल के पन्ने पे
तेरा नाम लिखते हैं

हो हो हो
हु हु हु
चिक चिक चाय चाय च चाय चाय चाय
चिक चिक चाय चाय च चाय चाय चाय
चिक चिक चाय चाय च चाय चाय चाय
चिक चिक चाय चाय च चाय चाय चाय

तोड़े से भी जो टूटे न
ऐसा नाता हमारा हैं
हो बिन तेरे अपना
दुनिया में रहना
हमको गंवारा हैं
जीवन भर अब दिलबर
साथ हमें रेहना हैं
जीवन भर अब दिलबर
साथ हमें रेहना हैं
हम ऐसे मौसम
में आके न जाएगने
जस्बातों में
तुझको छुपाया हैं
हम दिल के पन्ने पे
तेरा नाम लिखते हैं
चाहत के अफसाने
सुबहो शम लिखते हैं
लम्हा लम्हा करते
रेह्ते तेरा इंतज़ार
तुझको मिलके हमने
जाना क्या होता हैं प्यार
हमने जाना क्या होता हैं प्यार
हम दिल के पन्ने पे(हम दिल के पन्ने पे)
तेरा नाम लिखते हैं(तेरा नाम लिखते हैं)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP