Hum Bhoolenge

हम भूलेंगे दिन रात मगर तेरा प्यार ना भूलेंगे
हम भूलेंगे दिन रात मगर तेरा प्यार ना भूलेंगे
हम भूलेंगे हर बात मगर तेरा प्यार ना भूलेंगे
हम भूलेंगे दिन रात मगर तेरा प्यार ना भूलेंगे

बुझ जाएँगे चाँद सितारे दिल की शम्मा जलेगी (ला ला ला)
बस तुझको ही चाहेंगे हम जब तक साँस चलेगी (ला ला ला)
बुझ जाएँगे चाँद सितारे दिल की शम्मा जलेगी (ला ला ला)
बस तुझको ही चाहेंगे हम जब तक साँस चलेगी (ला ला ला)
अपने सपनो का झिलमिल ये संसार ना भूलेंगे
हम भूलेंगे हर बात मगर तेरा प्यार ना भूलेंगे (ला ला ला)

एक बेताबी सी रहती है चैन कही ना आए (ला ला ला)
हरदम साथ हमारे चलते है यादो के साए (ला ला ला)
एक बेताबी सी रहती है चैन कही ना आए (ला ला ला)
हरदम साथ हमारे चलते है यादो के साए (ला ला ला)
हम चाहे जीतने दूर रहे तुझे यार ना भूलेंगे
हम भूलेंगे हर बात मगर तेरा प्यार ना भूलेंगे (ला ला ला)
हम भूलेंगे दिन रात मगर तेरा प्यार ना भूलेंगे
तेरा प्यार ना भूलेंगे
हो तेरा प्यार ना भूलेंगे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận