Hum Apni Taraf Se

हम अपनी तरफ से तुम्हे चाहते है
मगर आपका कोई भरोसा नहीं है
हम अपनी तरफ से तुम्हे चाहते है
हम अपनी तरफ से तुम्हे चाहते है
मगर आपका कोई भरोसा नहीं है
निगाहों में अपनी मोहब्बत भरी है
निगाहों में अपनी मोहब्बत भरी है
मगर आपका कोई भरोसा नहीं है

मोहब्बत तो होती है दोनों तरफ से
मगर ऐसा लगता है हम तुमको चाहे

ये चाहत तो होती है दोनों तरफ से
बताये तुम्हे तो ये कैसे बताये

दिल-ओ-जा से तुमको हम चाहते है
दिल-ओ-जा से तुमको हम चाहते है
मगर आपका कोई भरोसा नहीं है
निगाहों में अपनी मोहब्बत भरी है
मगर ज़िन्दगी का भरोसा नहीं है

लगाए कोई कैसे यादो पे पहरा
तुम्हे भूल के भी ना हम भूल पाये

यही कह रही है सनम बेखयाली
के हम काश तुमको गले से लगाये

दुआओ में हम तो तुम्हे मांगते है
दुआओ में हम तो तुम्हे मांगते है
मगर आपका कोई भरोसा नहीं है

निगाहों में अपनी मोहब्बत भरी है
मगर ज़िन्दगी का भरोसा नहीं है

हम अपनी तरफ से तुम्हे चाहते है
हम अपनी तरफ से तुम्हे चाहते है
मगर आप ही का भरोसा नहीं है
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE