Honthon Pe Tera Naam

होंठो पे तेरा नाम, तू ही तो हे मेरा शाम
तेरे सिवा मेरा, कोई और ना
होंठो पे तेरा नाम, तू ही तो हे मेरा शाम
तेरे सिवा मेरा, कोई और ना
होंठो पे तेरा नाम

जीवन अपना तुम संग बाँधा
जीवन अपना तुम संग बाँधा
तू मेरा मोहन में तेरी राधा
चरणो मे तेरे पिया, मेरे हें चारों धाम
तेरे सिवा मेरा, कोई और ना
होंठो पे तेरा नाम, तू ही तो हे मेरा शाम
तेरे सिवा मेरा, कोई और ना
होंठो पे तेरा नाम

ओ ओ ओ ओ
द्वार तिहारे आया तेरा पुजारी
द्वार तिहारे आया तेरा पुजारी
दरस का प्यासा प्रेम भिखारी
तुम ही बसे हो मेरे, नेनों मे सुबह शाम
तेरे सिवा मेरा, कोई और ना

होंठो पे तेरा नाम, तू ही तो हे मेरा शाम (होंठो पे तेरा नाम, तू ही तो हे मेरा शाम)
तेरे सिवा मेरा, कोई और ना (तेरे सिवा मेरा, कोई और ना)
होंठो पे तेरा नाम तू ही तो हे मेरा शाम(होंठो पे तेरा नाम, तू ही तो हे मेरा शाम)
तेरे सिवा मेरा, कोई और ना (तेरे सिवा मेरा, कोई और ना)
होंठो पे तेरा नाम (होंठो पे तेरा नाम)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP