Hello Hello Tanha Dil Ghabrata Hai

हेलो हेलो

हेलो
हम्म तनहा दिल गबराता हैं
मीठा दर्द जगाता हैं
आ जाओ तुम जल्दी से
धाम गूथते सा जाता हैं

तनहा दिल गबराता हैं
मीठा दर्द जगाता हैं
आ जाओ तुम जल्दी से
धाम गूथते सा जाता हैं
इसलिए मैंने टेलीफोन किया हैं
इसलिए मैंने टेलीफोन किया हैं
हेलो हेलो हेलो हेलो

अभी तो घर पे डैडी हैं
अभी नहीं मैं आ नहीं सकती
दिल को ज़रा संबालो न
अभी तो मिलके आई हूँ
अभी तो घर पे डैडी हैं
अभी नहीं मैं आ नहीं सकती
दिल को ज़रा संबालो न
अभी तो मिलके आई हूँ
फिर किसलिए तूने
टेलीफोन किया हैं
फिर किसलिए तूने
टेलीफोन किया हैं

हेलो हेलो हेलो हेलो
बोलो न

सताओ न देखो दीवाने बनके
आ जाओ कोई बहाना बनाके
सताओ न देखो दीवाने बनके
आ जाओ कोई बहाना बनाके
तोड़ी करेंगे प्यार की बाते
चली जाना मेरा दिल बहलाके
पल पल मुझे जलाता हैं
तेरी याद दिलाता हैं
आ जाओ तुम जल्दी से
धाम गूथते जाता हैं
इसलिए मैंने टेलीफोन किया हैं
इसलिए मैंने टेलीफोन किया हैं

अभी तो घर पे डैडी हैं
आबि नहीं में आ नहीं सकती
दिल को ज़रा संबालो न
अभी तो मिलके आई हूँ
फिर किसलिए तूने टेलीफोन किया हैं
फिर किसलिए तूने टेलीफोन किया हैं

हेलो हेलो हेलो हेलो
बोलो न

देखो न कैसा मौसम हैं
आ जाओ न
न बाबा न यहीं तो मुस्किल हैं

क्या करूँ समझ नहीं आता हैं
मेरे बिना तुम्हे क्या हो जाता हैं
क्या करूँ समझ नहीं आता हैं
मेरे बिना तुम्हे क्या हो जाता हैं
तुमसे मिलने का मेरा भी मन्न हैं
मेरी मज़बूरी मुझे रोके बंधन हैं
कैसे तुम्हे बताऊ मैं
मुझसे रहा न जाता हैं
दिल को ज़रा संबालो न
अभी तो मिलके आई हूँ
फिर किसलिए तूने टेलीफोन किया हैं
फिर किसलिए तूने टेलीफोन किया है

तनहा दिल गबराते हैं
मीठा दर्द जगाता हैं
आ जाओ तुम जल्दी से
धाम गूथते ही जाता हैं
इसलिए मैंने टेलीफोन किया हैं
इसलिए मैंने टेलीफोन किया हैं

अचा बाबा अब बंद भी करो
आ कल मिलोगी
हाँ
वादा
वादा
है I Love you
I too
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE